इसके लांचिंग की डेट तय हो गयी है. इस माह के अंत में यह प्रोग्राम लांच कर दिया जाएगा. इसके तहत स्वतंत्रता दिवस पर देशभर में 20 करोड़ झंडे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार की कोशिश है कि अधिक से अधिक लोग घरों और आफिसों में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा लगाएं.
स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा प्रोग्राम संस्कृति मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है. इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए पीएसयू, सीएपीएफ, सेना के जवान, स्व सहायता समूह, शिक्षण संस्थान और पंचायती राज संस्थानों को शामिल किया गया है. कॉरपोरेट सीएसआर और अन्य संशाधनों के इस प्रोग्राम को सफल बनाने में मदद कर सकते हैं. मंत्रालय और विभाग लोगों को तिरंगा लगाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.
20 करोड़ तिरंगा की मांग को पूरा करने के लिए खादी के अलावा फैब्रिक्स, पोलिस्टर समेत कई अन्य विकल्प दिए गए हैं. झंडों के लिए वेबसाइट बनाई जाएगी, जिसमें लोग अपने घर या आफिस में लगाए गए झंडे को पिन कर सकते हैं.
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 47000 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं.