इस बात की जानकारी खुद बिग बी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो के जरिए दी। वीडियो के अलावा अमिताभ ने गुरुवार सुबह 4 बजे अपना लेटेस्ट ब्लॉग शेयर किया। ब्लॉग में उन्होंने फैंस को जन्माष्टमी की बधाइयां दी और पत्नी जया के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस भी बताया।
अपनी सेल्फी वीडियो बनाते हुए अमिताभ ने शेयर किया स्लो मोशन वीडियो
बिग बी ने जया बच्चन के साथ एक स्लो मोशन वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में पहले अमिताभ अपनी सेल्फी वीडियो बना रहे होते हैं, तभी अचानक वो कैमरा अपनी पत्नी की तरफ घुमा देते हैं। ये देखकर जया मुस्कुरा देती है। वीडियो शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा- ‘काम पर हूं। फैंस बोले- जया मैम की मुस्कुराहट बहुत खूबसूरत है सोशल मीडिया पर जया और अमिताभ बच्चन का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।
लोग इसपर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा- सिर्फ अमित जी ही जया जी की फोटोज क्लिक कर सकते हैं। दूसरे फैन ने लिखा- जया मैम की मुस्कुराहट बहुत खूबसूरत है। तीसरे फैन ने लिखा- जया मैम बहुत कम ही मुस्कुराती है, उन्हें ऐसे देखकर अच्छा लगा।