राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी की विवादित टिप्पणी, संसद के बाहर और अंदर इस मुद्दे को लेकर भाजपा नेता कांग्रेस पर लगातार हमला बोल रहे हैं।

Spread the love

स्मृति ईरानी ने दिखाई आक्रामकता

भाजपा के सांसद सोनिया गांधी से इस्तीफा दो का नारा लगाने लगे

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस की निंदा करते हुए सोनिया गांधी को इस मामले में माफी मांगने को कहा. इस दौरान मामला बिगड़ गया. सोनिया गांधी स्मृति ईरानी के बीच तीखी बहस शुरू हुई. मामला बढ़ने पर कई सांसदों को बीच बचाव के​ लिए आना पड़ा.

यह वाक्या लोकसभा में करीब 12 बजे का है

लोकसभा में करीब 12 बजे का है. सदन स्थगित होने के बाद भाजपा के सांसद सोनिया गांधी से इस्तीफा दो का नारा लगाने लगे. सोनिया गांधी सदन से बाहर जा रही थीं, तभी नारेबाजी के बीच सोनिया वापस लौटकर आईं. वह रमा देवी के पास गईं कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने माफी मांग ली है.

सोनिया गांधी रमा देवी से बातचीत कर रही थीं

सोनिया गांधी रमा देवी से बातचीत कर रही थीं. उन्होंने कहा कि मेरा नाम क्यों लिया जा रहा है? तभी स्मृति ईरानी वहां पर पहुंच गई कहा- Ma’m, May I help You. स्मृति ने कहा कि उनका नाम उन्होंने लिया था. तब सोनिया ने जोर देकर कहा कि Don’t talk to me. ऐसे में मामला बिगड़ता देख दोनों तरफ के सांसद आमने-सामने आ गए. इस दौरान नारेबाजी होने लगी. दोनों तरफ के सांसदों ने बीच-बचाव भी किया.

मुझसे चूक हुई, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से माफी मांगूंगा, लेकिन इन पाखंडियों से नहींः अधीर रंजन चौधरी

‘Rashtrapatni’ Row: अपने विवादित बयान पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का अब दूसरा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पर्सनली मिलकर इस मामले में माफी मांगूंगा। बता दें कि राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी बोलकर अधीर रंजन चौधरी विवादों में आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *