होनहार टॉपर विद्यार्थी संजना को उसकी ख्वाहिश जानते ही कलेक्टर ने अपने कक्ष में ले जाकर कुर्सी में बैठा कर सम्मान दिया..

Spread the love

अच्छी शिक्षा प्राप्त कर एक ओर हम परिवार, स्कूल का नाम रोशन करते हैं। वहीं दूसरी ओर राष्ट्र व समाज के अच्छे नागरिक भी बनते है । प्रतियोगिता के दौर मे अच्छी व संस्कारमय शिक्षा आज की पहली आवश्यकता है। शिक्षा के माध्यम से कॅरियर के साथ ही अच्छा नागरिक बनकर देशहित में विचार करना चाहिए। क्योंकि ये ही होनहार विद्यार्थी राष्ट्र का भविष्य है।

संजना को कलेक्टर बनने की है ख्वाहिश,उसकी ख्वाहिश जानते ही कलेक्टर ने ले जाकर कुर्सी में बैठाया


बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के दो होनहार छात्रा कु. संजना वर्मा एवं कु.भावना साहू छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेंकेंडरी और हाई स्कूल परीक्षा में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में जगह बनायी है। उन्हें आज कलेक्टर डोमन सिंह ने संयुक्त जिला कार्यालय में पुष्पगुच्छ एवं उपहार देकर सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी है।

इस मौके पर कक्षा 12वी में दसवां स्थान पर आये कु. संजना वर्मा से कलेक्टर ने पूछा की आप आगे क्या बनना चाहती हो जिस पर संजना ने जवाब देते हुए कलेक्टर बनने की इच्छा जताई जिस पर कलेक्टर ने कहा चलो आज आप को उपहार स्वरूप कलेक्टर की कुर्सी में बैठाता हूं। कलेक्टर डोमन सिंह ने उन्हें अपने कक्ष में ले जाकर अपने कुर्सी में बैठाकर उनका उत्साह वर्धन किया। और कहा बेटी आगे पढ़कर इसी जगह में बैठना और अपने माता-पिता, गुरूजनों,समाज एवं जिले का नाम रोशन करना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *