कभी सिविल सेवा परीक्षा के रिजल्ट तो कभी निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में रहने वाली 2015 की UPSC टॉपर टीना डाबी एक बार फिर से चर्चाओं में हैं. डाबी ने ऐलान किया है कि वो जल्द दूसरी शादी करने वाली हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने मंगेतर की फोटो भी शेयर की है, जिसमें दोनों साथ एक दुसरे को निहारते नजर आ रहे हैं.
साल 2015 के यूपीएससी एग्जाम में फर्स्ट रैंक पाकर पहली बार टीना डाबी सुर्खियों में आई थीं. तब वह 22 साल की थीं. इसके बाद वो अपने रिलेशनशिप को लेकर भी खूब चर्चा में रहीं. टीना ने हर 2 साल के अंतराल पर अपने रिलेशनशिप को लेकर बड़े फैसले किए. साल 2016 में पहला प्यार, फिर साल 2018 में शादी. साल 2020 में तलाक और साल 2022 में अब दूसरी शादी करने जा रही हैं. टीना ने अपना नया जीवनसाथी चुन लिया है.टीना मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहनेवाली है. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रैजुएशन किया. टीना ने यहां पहला स्थान हासिल किया. इसके बाद पहले प्रयास में ही उन्होंने यूपीएससी क्रैक कर लिया.
इस परीक्षा में भी वो टॉप कर गईं. ट्रेनिंग के दौरान ही उनकी मुलाकात साल 2015 के यूपीएससी एग्जाम के सेकंड टॉपर से हुई. उनका नाम- अतहर आमिर खान है. वो कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहनेवाले हैं.
साल 2016 में दिल्ली में एक समारोह में दोनों मिले. इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा और फिर शादी तक बात पहुंच गई. टीना ने तब कहा था- पहली नजर में ही उनसे मुझे प्यार हो गया था. तब एक इंटरव्यू में टीना ने कहा था कि उन्हें अतहर की इंटेलिजेंस और व्यक्तित्व से काफी प्रभावित किया. वो अतहर की खुलकर तारीफ करते दिखती थीं. 2 साल तक ये सब चलता रहा. साल 2018 में टीना और अतहर ने शादी कर ली. ये हाईप्रोफाइल शादी खूब चर्चा में रही. लेकिन 2 साल बाद ही दोनों ने तलाक की अर्जी डाल दी. दोनों ने इस फैसले ने लोगों को चौंका दिया. क्योंकि ये जोड़ी सोशल मीडिया पर भी काफी हिट थी. दोनों एक-दूसरे को लेकर कई पोस्ट किया करते थे.
28 वर्षीय महिला IAS अफसर फिलहाल राजस्थान के फाइनेंस डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी हैं. उन्होंने अब अपनी जिंदगी का एक और बड़ा फैसला लिया है. वो प्रदीप गंडावे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. वो साल 2013 बैच के IAS अफसर हैं. प्रदीप फिलहाल राजस्थान आर्कियोलॉजी एण्ड म्यूजियम डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं.