एक साल पहले भागकर की थी शादी
पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र के लोधिपारा इलाके का है. जहां आरोपी खरेश्वर प्रसाद कोसरिया ने अपनी पत्नी वंदना कोसरिया की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी शादी एक साल पहले प्रेम संबंध में हुई थी. दोनों ने घर से भागकर शादी की थी. कुछ समय से दोनों पंडरी इलाके के लोधिपारा में किराये के मकान में रह रहे थे. शनिवार को आरोपी पति दोस्त की शादी में गया था. वहां से पत्नी को वीडियो कॉल पर शादी का नजारा दिखाया. इसके बाद पत्नी ने उन दोनों के भागकर शादी किये जाने की बात को लेकर पति को ताना मारना शुरू कर दिया. इसी बात पर दोनों में विवाद शुरू हो गया. पत्नी के ताने से परेशान सनकी पति ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
- पति की बात सुनकर चौंक गई पुलिस
कि आरोपी अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद जब थाना पहुंचा और आत्मसमर्पण करने की बात कही तो पंडरी पुलिस समझ नहीं पाई. जैसे ही आरोपी ने खुद की पत्नी की हत्या कर सरेंडर की बात कही तो पुलिस चौंक गई. बहरहाल पुलिस ने आरोपी पति पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.