

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कार मेंगई है, अब शहर में कार सवारों को अपने कार में डस्टबिन रखना होगा. अगर चेकिंग में डस्टबिन नहीं मिला तो जुर्माना देगा और कार्यवाही भी की जाएगी.

रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने इस अभियान की शुरुआत कर दी है. शुक्रवार को शहर के प्रमुख शहरों में कार डस्टबिन बांटा गया है.साथ ही कार मालिकों को कहा गया कार में डस्टबिन नहीं रखने पर होगी चालानी कार्यवाही की जाएगी
राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रायपुर को देश का नंबर 1 स्वच्छ शहर बनाने के लिए अभियान की शुरुआत की गई है. नगर निगम ने शहर के सभी कार डीलर्स को निर्देश किया है कि नई कार बिक्री के समय डस्टबीन साथ में अनिवार्य रूप से दिया जाए डस्टबिन न रखकर कार चलाने वालो पर कार्यवाही की जायेगी.महापौर ने नगर निगम की ओर से सभी कार चालको से डस्टबिन रखकर कार चलाने एवं रायपुर को स्वच्छ बनाने भागीदार बनने का आव्हान किया है.

कार चालक को रायपुर के जयस्तंभ चौक के चारों ओर ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी सभी कारों के चालको को स्वच्छता बनाए रखने के लिए डस्टबिन बांटे गए. इस दौरान कार चालको को कहा गया है कि अपनी गाड़ियों में डस्टबिन रखें और सड़क किनारे के किनारे रखे बड़े डस्टबिन में उसे खाली करें.