
ब्राजील के गॉस्पल गई. 30 साल के पेड्रो बुधवार को ब्राजील के एक धार्मिक इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे. गाना गाते और ऑडियंस से इंटरैक्ट करते हुए उन्हें अपनी परफॉरमेंस एन्जॉय कर इसके बाद वो अचानक से जमीन पर गिर गए और बेहोश हो गए. ये पूरा वाकया वीडियो में कैद हो गया है

ऑडियंस में खड़े फैंस भी उनके सुर में सुर मिलाने की कोशिश कर रहे थे. एक लंबा नोट लेने के बाद वो थोड़ा रुके, उनका बैलेंस बिगड़ा और वो स्टेज पर गिरकर बेहोश हो गए. पेड्रो हेनरिक के साथ खड़ा गिटारिस्ट उन्हें देखता ही रह गया
