गणपति विसर्जन की आज निकलेगी झांकी:गणेश विसर्जन के लिए रूट तय हजारों की संख्या में जुटे लोग

Spread the love

रायपुर में गणपति विसर्जन झांकी शुरू हो गई है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां मौजूद हैं और झांकी को देख रहे हैं. शारदा चौक से गणेश विसर्जन की झांकी शुरू हुई है. रायपुर पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. सभी चौक चौराहों पर झांकी को देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं.Raipur Ganesh jhanki

30 सितंबर को रायपुर में निकलेगी झांकी, पुलिस करेगी ड्रोन से निगरानी

Ganesh Jhanki 2023: गणेश विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के सभी थानों के साथ ही पुलिस लाइन से सात सौ से ज्यादा पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही झांकियों में अलग से पुलिस बल लगाने की व्यवस्था की जाएगी।Ganesh Jhanki 2023: 30 सितंबर को रायपुर में निकलेगी झांकी, पुलिस करेगी ड्रोन से निगरानी, Ganesh Jhanki 2023: राजधानी पुलिस ने गणेश विसर्जन और झांकी को लेकर गाइडलाइन तैयार की है। किसी भी हाल में बड़े गणेशोत्सव समितियों को एक अक्टूबर तक प्रतिमा विसर्जन करने के लिए कहा गया है। ऐसे में 30 सितंबर को राजधानी में गणेश झांकी निकलने की चर्चा तेज है।आगामी महीने में विधानसभा चुनाव है। ऐसे में राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोगों की मूर्ति विसर्जन के लिए निकाली जाने वाली झांकियों में सहभागिता देखने को मिलेगी। झांकी और मूर्ति विसर्जन के दौरान बदमाशों द्वारा अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस झांकी निकलने के तीन से चार दिन पूर्व बदमाशों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। सभी थानों में शाम को अपराधियों की हाजरी लगाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *