छत्तीसगढ मे पहली बार एक मरीज को दिल के दौरे से बचाया गया NHMMI नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ,रायपुर के आधुनिक डिसॉल्वेबल स्टेंट की सहायता से 39 वर्षीय व्यक्ति का इलाज 11 मार्च 2022 को कार्डियोलॉजी कि एक टीम द्वारा प्रक्रिया को सफलतापुर्वक किया गया और 13 मार्च 2022 को मरीज को डिस्चार्ज दे दिया गया, वही मीडिया से मरीज ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा जब मुझे आधुनिक डिसॉल्वेबल स्टेंट के बारे मे पता चला तो मै डर गया लेकिन जल्द ही मुझे इसके लाभ का एहसास हुआ