अयोध्या राम मंदिर के गर्भ गृह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई हैं. पीएम मोदी ने विधि विधान से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की और आरती उतारी. सदियों का संघर्ष खत्म पीढ़ियों का इंतजार खत्म कलियुग में ये रामराज की शुरुआत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कर करोड़ों देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।
सनातन धर्म का ध्वज गगन से भी ऊंचा लहरा रहा है और जय श्री राम के जयकारों से पूरा विश्व गूंज रहा है। अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन कर रामभक्त भाव विभोर हो रहे हैं। ये हमारा सौभाग्य है कि इस ऐतिहासिक क्षणों के हम साक्षी हैं।
अयोध्या/रायपुर: अयोध्या राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं. अब रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत हो गई हैं. अयोध्या में सितारों का मेला अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रजनीकांत, चिरंजीवी, रामचरण, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित पहुंचे है प्रधानमंत्री मोदी कुछ देर में पहुंचेंगे अयोध्या
अयोध्या राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ सम्पन्न हो गई
एक तरफ अयोध्या के राम मंदिर में श्रीराम विराजे तो दूसरी तरफ उनके ननिहाल छत्तीसगढ़ में मंगलगीत गाए जा रहे हैं। भांचा राम की नगरी में दीवाली जैसा उत्सव मनाया जा रहा है। लोगों की सहुलियत के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आधे दिन का अवकाश घोषित कर रखा है। उन्होंने सुबह सबसे पहले रायपुर के प्रसिद्ध श्री दूधाधारी मठ में प्रभु श्रीरामजानकी के दर्शन किए।
प्रभु श्रीराम के इस सबसे प्राचीन मंदिर में छ्त्तीसगढ़वासियों की अगाध आस्था है। इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय वहां पहुंचे जहां, वनवास के दौरान भगवान राम ने शबरी के जूठे बेर खाए थे। जांजगीर के शिवरीनारायण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाम को मुख्यमंत्री जी ने एक दीया राम के नाम कार्यक्रम में शामिल होकर दीप जलाए और प्रदेश के लोगों को इस ऐतिहासिक दिन के लिए शुभकामनाएं दी।
तब त्रेता युग में श्रीराम ने अपने वनवास के 10 साल छत्तीसगढ़ में बिताए थे। अब कलियुग में सदियों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम को टेंट से मंदिर में विराजित किया है। इसी तरह छत्तीसगढ़ में भगवान श्रीराम की पवित्र स्मृतियों को सहेजने और संवारने को कृत संकल्पित है छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार।