गायिकी के सरताज ट्रिब्यूट टू मोहम्मद रफ़ी साहब
रिबर्थ परिवार को अपने संगीतमय कार्यक्रम यादें में सहृदय आपको आमंत्रित करते हुए खुशी हो रही है। हम सभी एक अनोखी प्रस्तुति देने जा रहे है जिसमे अपने समय की ऐसी गायिकाएं जिन्होंने संगीत जगत में अपनी आवाज़ की छाप छोड़ी है। उनके नगमों की मनमोहक प्रदर्शनों से भरी शाम होने का वादा करते है।
श्रद्धांजलि मोहम्मद रफी: ‘तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे, जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे, संग-संग तुम भी गुनगुनाओगे
हमने प्रतिभाशाली गायिकाओं की एक सुंदर माला तैयार की है जिनकी मधुर आवाज़ निश्चित रूप से संगीत प्रेमी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देंगी।
तारीख 🌸 30/07/2023 थान 🌸मायाराम सुरजन नवभारत प्रेस राजबंधा मैदान रायपुर समय 🌸 6:30 से 10 बजे तक
रिबर्थ फैमिली 😊💜🙏🏻
डायरेक्टर
धनश्री भट्ट
को डायरेक्ट
स्मिता राजे
प्रोग्राम डायरेक्टर
मोनिका टांक