छत्तीसगढ़ की जनता का इंतजार हुआ ख़त्म अब पहली बार होगी प्रोफेशनल बॉक्सिंग इवेंट
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विजेंदर सिंह 19 महीने बाद अगस्त 2022 में छत्तीसगढ़ के रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में प्रो बॉक्सिंग रिंग में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस मुकाबले के लिए विजेंदर सिंह के प्रतिद्वंदी का फैसला होना बाकी है। रंबल इन द जंगल के नाम से भारत में उनका सिर्फ छठा मुकाबला होने जा रहा है।
छत्तीसगढ़ सरकार के सहयोग से ‘रंबल इन द जंगल‘ नाम के इवेंट के साथ प्रोफेशनल बॉक्सिंग पहली बार रायपुर पहुंचेगी। यह आयोजन अगस्त में होने वाला है और इसमें अंतर्राष्ट्रीय पेशेवर मुक्केबाज और ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह शामिल होंगे। हमारे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात होगी यह इवेंट राजधानी रायपुर के बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में अगस्त माह में होन तय किया गया है।