’20-30 रन और होते तो…’, वर्ल्ड कप फाइनल हारकर छलका कप्तान रोहित शर्मा का दर्द, इन पर फोड़ा हार का ठीकरा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार के बाद बेहद दुखी नजर आए. उन्होंने कहा मैच का रिजल्ट टीम के पक्ष में नहीं गया, लेकिन उन्हें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है. रोहित और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के चेहरे के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के चेहरों पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी चूकने की निराशा साफ नजर आई.
रोहित ने मैच के बाद बताया कि टीम इंडिया से आखिर बताया कहां चूक हुई. मैच के बाद रोहित ने कहा, ‘‘ मैच का रिजल्ट भले ही उनके पक्ष में नहीं रहा लेकिन हम जानते हैं कि आज हमारा दिन अच्छा नहीं रहा, मुझे टीम पर गर्व है.’’
उन्होंने यह भी बताया कि आखिर टीम इंडिया से चूक कहां हुई.मैच के बाद रोहित ने कहा, ‘‘ मैच का रिजल्ट भले ही उनके पक्ष में नहीं रहा लेकिन हम जानते हैं कि आज हमारा दिन अच्छा नहीं रहा, मुझे टीम पर गर्व है.’’