पी.एम. मोदी इस साल के अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के पहले एपिसोड में राष्ट्र को संबोधित किया।
हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होने वाले ‘मन की बात’ का यह 85वां एपिसोड रहा जिसे आकाशवाणी समाचार और मोबाइल एप पर सुबह 11.30 बजे से प्रसारित किया गया। पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि, शिक्षा, कोरोना, गणतंत्र दिवस,सुभाष चंद्र बोस जयंती समेत कई विषयों पर अपने विचार रखें। बता दें कि पीएम मोदी गांधी जी को नमन करने व श्रद्धांजलि देने के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की।
नई दिल्ली। एक खुशखबरी देते हुए बताया कि उनकी सरकार जल्द ही लद्दाख को एक अत्याधुनिक फुटबॉल स्टेडियम, एक सिंथेटिक ट्रैक और 10,000 फीट की ऊंचाई पर एक 1000 क्षमता वाला छात्रावास देगी।
‘मन की बात’ में इसकी घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार लद्दाख के लोगों को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि वहां के लोगों की मुश्किल जिंदगी को आसान बनाया जा सके. .
उन्होंने कहा, ‘आज मैं लद्दाख के बारे में एक ऐसी जानकारी साझा करना चाहता हूं, जिसके बारे में जानकर आपको जरूर गर्व होगा। लद्दाख को जल्द ही एक शानदार ओपन सिंथेटिक ट्रैक और एस्ट्रो ट्रफ फुटबॉल स्टेडियम मिलने वाला है। यह स्टेडियम दस हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर बनाया जा रहा है और इसका निर्माण जल्द ही पूरा होने जा रहा है. यह लद्दाख का सबसे बड़ा ओपन स्टेडियम होगा जहां 30,000 फुटबॉल दर्शक एक साथ बैठ सकते हैं।
उन्होंने कहा, ‘इस आधुनिक स्टेडियम में आठ लेन का सिंथेटिक ट्रैक भी होगा। इसके अलावा 1000 बेड के साथ हॉस्टल की भी सुविधा होगी। आपको यह भी जानकर अच्छा लगेगा कि इस स्टेडियम को फुटबॉल की सबसे बड़ी संस्था फीफा से भी सर्टिफिकेट मिल चुका है। जब इतना बड़ा खेल बुनियादी ढांचा तैयार किया जाता है, तो यह देश के युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर लाता है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां यह व्यवस्था है वहां भी देश भर से लोग आते हैं और चले जाते हैं, पर्यटन को बढ़ावा मिलता है और रोजगार के कई अवसर पैदा होते हैं। स्टेडियम से लद्दाख के कई युवाओं को भी फायदा होगा।
इसके साथ साथ और भी कई बेहतरीन जानकारी देशवासियों के साथ साझा की
गणतंत्र दिवस की परेड में सुसज्जित कार्यकर्मों को देखते हुए भारत की सांस्कृतिक गतिविधियों को भी साझा किया देश की खुबसूरत परम्परा का बखान बड़े ही गर्व के साथ किया जैसे ….
“भारतीय संस्कृति के विविध रंगों और आध्यात्मिक शक्ति ने हमेशा से दुनियाभर के लोगों को अपनी ओर खींचा है।”
“ऐसा ही एक दृश्य हमें इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में भी देखने को मिला | इस परेड में President’s Bodyguards के चार्जर घोड़े विराट ने अपनी आख़िरी परेड में हिस्सा लिया |”
“इस वर्ष, Army Day पर घोड़े विराट को सेना प्रमुख द्वारा COAS Commendation Card भी दिया गया | विराट की विराट सेवाओं को देखते हुए, उसकी सेवा-निवृत्ति के बाद उतने ही भव्य तरीक़े से उसे विदाई दी गई |”
“घोड़ा विराट, 2003 में राष्ट्रपति भवन आया था और हर बार गणतंत्र दिवस पर Commandant charger के तौर पर परेड को Lead करता था | जब किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष का राष्ट्रपति भवन में स्वागत होता था, तब भी, वो, अपनी ये भूमिका निभाता था |