नागपुर के 756 शीर्ष स्कूल में से सम्मान के लिए चयननित एशियाटिक सेन्ट्रल स्कूल Asiatic among the 200.

Spread the love
ये बड़े ही हर्ष का विषय है कि एशियाटिक सेंट्रल स्कूल जो कि नागपुर महाराष्ट्र की तकरीबन 19 साल पुरानी और बेहतरीन स्कूल मानी जाती है जो भूपेश नगर नर्मदा हाउसिंग सोसायटी में मौजूद है। खलील खान साहब इस स्कूल के ओनर हैं और इस स्कूल में 700 छात्र छात्राएं अध्धयनरत हैं। यहाँ नर्सरी से 10वीं स्कूल तक स्कूल की पढाई पूरी करने की तमाम सुविधा मौजूद है, तरन्नुम क़ाज़ी इस स्कूल की प्रिंसिपल के पद पर पिछले 15 साल अपना बेस्ट दे कर इन बच्चों का मार्गदर्शन कर रही हैं 

जिसका ये परिणाम है कि एशियाटिक सेंट्रल स्कूल से बच्चे तराशे हुए निकल रहे हैं जो भविष्य में अपना उज्जवल कल तैयार कर रहे हैं और इस स्कूल का नाम रोशन कर मील का पत्थर साबित हो रहे हैं
Lifetime achievement award

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *