ये बड़े ही हर्ष का विषय है कि एशियाटिक सेंट्रल स्कूल जो कि नागपुर महाराष्ट्र की तकरीबन 19 साल पुरानी और बेहतरीन स्कूल मानी जाती है जो भूपेश नगर नर्मदा हाउसिंग सोसायटी में मौजूद है। खलील खान साहब इस स्कूल के ओनर हैं और इस स्कूल में 700 छात्र छात्राएं अध्धयनरत हैं। यहाँ नर्सरी से 10वीं स्कूल तक स्कूल की पढाई पूरी करने की तमाम सुविधा मौजूद है, तरन्नुम क़ाज़ी इस स्कूल की प्रिंसिपल के पद पर पिछले 15 साल अपना बेस्ट दे कर इन बच्चों का मार्गदर्शन कर रही हैं
जिसका ये परिणाम है कि एशियाटिक सेंट्रल स्कूल से बच्चे तराशे हुए निकल रहे हैं जो भविष्य में अपना उज्जवल कल तैयार कर रहे हैं और इस स्कूल का नाम रोशन कर मील का पत्थर साबित हो रहे हैं