नगर पंचायत केशकाल के चार निर्वाचित पार्षदों को निष्कासन किया गया..

Spread the love

केशकाल नगर पंचायत के वरिष्ठ पार्षद सगीर खान कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम से कुछ सवाल पूछना चाहता हूं।

1.यह कि नगर पंचायत केशकाल के चार निर्वाचित पार्षदों को निष्कासन किया गया है वो उनके संज्ञान में है।
2.यह कि नगर पंचायत केशकाल के चार निर्वाचित पार्षद जिनका निष्कासन किया गया है उन पर क्या आरोप है?
3.यह कि यदि किसी ने लिखित में आरोप लगाया तो क्या प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के समक्ष विचार हेतु रखा गया


4.यह कि क्या अनुशासन समिति द्वारा विचार विमर्श उपरांत निर्वाचित पार्षदों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लिया गया?
5.यह कि यदि किसी ने न लिखित शिकायत किया, न अनुशासन समिति ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लिया,फिर किस आधार पर निष्कासन किया गया

5.यह कि भारतीय कांग्रेस पार्टी के संविधान में निहित प्रावधानों के तहत् निष्कासन किया गया।
6.यह कि यदि भारतीय कांग्रेस पार्टी के संविधान की अनदेखी कर मनमाने तरीके से दुर्भावनावश

7.यह कि आपके द्वारा उक्त निष्कासन की सूचना अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को दी गई है या प्रस्तावित है।
8.यह कि आपके द्वारा उक्त निष्कासन की बात कार्यकारणी की अगली बैठक में रख जाना प्रस्तावित है।
9.यह कि निष्कासन का दंड जो तय किया गया उसका आधार कांग्रेस पार्टी के संविधान अनुरूप है या इसका आधार व्यक्ति विशेष की मंशानुरूप है।

10.यह कि यदि आपके द्वारा कांग्रेस पार्टी के संविधान के नियमों की अवहेलना जान -बूझकर की गई है तो कांग्रेस पार्टी संविधान अनुशासनात्मक नियम 4 के अनुसार आपके द्वारा भी अनुशासन का उल्लंघन किया गया है।
11.यह कि आपके संज्ञान में लाए बगैर कोई भी अन्य मातहत पदाधिकारी अनुशासनात्मक दंड तय कर सकता है।
12.यह कि निष्कासन का पत्र जो प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,सोशल मीडिया या अन्य मीडिया प्लेटफार्म में रेवड़ी की तरह बांटा गया उसके लिए आपसे अनुमति ली गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *