देश में स्मार्ट सिटी योजना के तहत 100 स्मार्ट सिटी में टेलीकाम कंपनियां 5जी नेटवर्क का ट्रायल शुरु करेंगी..

Spread the love

भोपाल से इस पायलट प्राेजेक्ट का शुभारंभ किया जाएगा। इसके तहत नगर निगम और स्मार्ट सिटी कंपनी को 5जी से लैस किया जाएगा। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन के सीईओ अंकित अस्थाना ने बताया कि देश की सभी स्मार्ट सिटीज में शहर को इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है।

इस संबंध में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ने एयरटेल व वीआई कंपनियों और स्मार्ट सिटी के अफसरों की एक बैठक हुई है। इस बैठक में फैसला लिया गया कि फुटपाथों के किनारे विकसित किए बस स्टाप, लाइट पोल और ट्रैफिक सिग्नल्स का इस्तेमाल 5G के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए किया जाएगा, यहां एरियल केबल के जरिए छोटे पाकेट में 5G की सुविधा दी जाएगी।

स्मार्ट सिटी में ट्रैफिक सिग्नल्स का इस्तेमाल 5G के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए किया जाएगा

इस येजना में फैसिलेटर का काम करेगी स्मार्ट सिटी गोविंदपुरा स्थित स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के दफ्तर में हुई बैठक की अध्यक्षता दिल्ली स्थित ट्राई मुख्यालय सलाहकार संजीव शर्मा ने की। भोपाल स्मार्ट सिटी सीईओ अंकित अस्थाना ने बताया कि चार महीने में टेलीकाम कंपनीयां उन स्थानों को चिन्हित करेंगी, जहां 5जी नेटवर्क की सुविधा शुरू की जा सकती है।

इसके अनुरूप ही नया इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा। स्मार्ट सिटी योजना 100 स्मार्ट सिटी में टेलीकाम कंपनियां करेगी।
इनका कहना
है कि, इस स्टडी में 5जी नेटवर्क की चुनौतियां भी समझी जाएंगी। इसके अलावा क्या नया किया जा सकता है, ये भी देखा जाएगा। 5जी नेटवर्क से शुरू होने से भोपाल में लगने वाले नए ट्रैफिक सिग्नल कचरा वाहन मानिटरिंग के साथ-साथ नए प्रोजेक्ट में भी फायदा मिलेगा। स्मार्ट सिटी और नगर निगम के आने वाले प्रोजेक्ट को 5जी के अनुरूप ही तैयार किया जाएगा।
अगले चार माह में भोपाल में कुछ चयनित स्थानों पर 5जी इंटरनेट सेवा शुरू हो जाएगी। ऐसा करने वाली भोपाल स्मार्ट सिटी देश की पहली कंपनी बन जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत कंपनी का चयन भारत सरकार द्वारा किया गया है। #5G #5gtechnology#5gnetwork #5gtesting

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *