छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की निगाहें 2024 के चुनाव पर हैं और राज्य में उनकी पार्टी भी मतदाताओं को लुभाने में जी जान से जुटी है . हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐसी कई जन हितकारी घोषणाएं की हैं जिनके पीछे का मकसद है 24 के चुनावी समर को जीतना।
हालंकि छत्तीसगढ़ में श्री भूपेश बघेल की सरकार की छवि कुछ आरोपों के बावजूद काफ़ी सकारात्मक है और अपने अब तक के कार्यकाल के दौरान उन्होंने जन कल्याण की अनेक क्रांतिकारी योजनायें आरम्भ की हैं जिनके परिणाम बहुत सकारात्मक और सुखद हैं .मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनता से सीधे संवाद में यकीन करते हैं और अनेक अवसरों पर उनेंह जनता से भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के
तहत जनता की परेशानियों और सरकार से उनकी अपेक्षाओं के बाबत बातचीत करते देखा-सुना गया है ।
जनता से अपने संवाद के अभियान भेंट-मुलाक़ात के तहत विगत दिनों भूपेश बघेल ने रायपुर से शुरुआत की थी राज्य के युवाओं से आमने-सामने बातचीत की और इस तरह शुरुआत हुई । एक सार्थक प्रयास की. रायपुर के बाद बिलासपुर में ये आयोजन हुआ और हाल ही में मुख्यमंत्री ने जनता से अपने संवाद अभियान भेंट-मुलाक़ात के तहत दुर्ग संभाग के युवाओं से बात की .उन्होंने वहां उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि , राज्य के युवाओं की प्रतिभा और कौशल के विकास हेतु भिलाई स्थित विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में 15 करोड़ रूपए की लागत से सरकार 10 हज़ार वर्गफीट क्षेत्र में “सेंटर ऑफ़ एक्सिलेंस” की स्थापना करेगी . राज्य के प्रतिभाशाली युवा उद्यमियों के लिए ये सेंटर बहुत लाभकारी सिद्ध होगा . मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि राज्य में 300 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनाये गए हैं जो एक उपलब्धि है .युवाओं के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि , सरकार ने अब तक 112 करोड़ रूपए बेरोज़गारी भत्ते के रूप में बांटे हैं . एक युवा द्वारा अनुरोध किये जाने पर उन्होंने कहा कि , रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज़ पर दुर्ग में भी तक्षशिला परिसर निर्मित किया जाएगा जिसके लिए 20 करोड़ रूपए के बजट का प्रावधान किया गया है . वहां उपस्थित एक युवा ने उनसे कहा कि , आपने जिस तरह छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की शुरुआत की है उसी तरह छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत की स्पर्धाएं भी होनी चाहिए इस सुझाव को सहर्ष स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि , इस सुझाव को राज्य के अगले बजट में अवश्य शामिल किया जायेगा .उन्होंने उपस्थित युवाओं को बताया कि , सरकार ने आई टी आई संस्था के विकास के लिए , ग्यारह सौ छियासी करोड़ के एक प्रोजेक्ट हेतु टाटा कम्पनी के साथ एक अनुबंध किया है जिससे 10 हज़ार युवाओं को रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे यही नहीं युवाओं को और अधिक रोज़गार उपलब्ध करवाने के लिए भिलाई में महिंद्रा टेक के साथ ही बीपीओ से भी बात की गयी है ।
विदित हो कि बेंगलुरु जीएसटी प्राधिकरण द्वारा वहां के हॉस्टल में रहने वाले प्रदेश के छात्रों हेतु 12 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान अनिवार्य करने के बारे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि , हमने केंद्र सरकार से इस निर्णय को छात्रों के हित में वापस लेने का अनुरोध किया है . केंद्र सरकार यदि इस अनुरोध को नहीं मानती है तो जीएसटी की ये राशि राज्य सरकार वहन करेगी . भिलाई में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए , भिलाई में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे राज्य सरकार द्वारा एक सर्व सुविधायुक्त इंडोर स्टेडियम स्थापित किये जाने की भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की ।