जी.एन.ए. महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया…

Spread the love

शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटापारा में राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाई द्वारा शासन के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत लोकतंत्र और चुनाव संबंधी प्रक्रिया के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करने का अभियान गत सप्ताह से चलाया जा रहा है। इस आयोजन के माध्यम से युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित एवं प्रेरित करने का प्रयास किया गया। युवाओं को जाति और धर्म के आधार पर मतदान नहीं करना है और ना किसी की सोच से मतदान करें।

जिसके तहत विद्यार्थियों को मतदाता परिचय पत्र बनवाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। वोटर हेल्पलाईन एप के माध्यम से विद्यार्थियों को ऑनलाईन आवेदन करना सिखाया जा रहा है। इस संबंध में महाविद्यालय में विद्यार्थियों का नाम मतदाता के रूप में जोड़ने हेतु एक विशेष शिविर का आयोजन तहसील कार्यालय के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 50 विद्यार्थियों ने ऑनलाईन आवेदन किया। इस कार्यक्रम में अभिषेक वर्मा और कौशल प्रसाद वर्मा ने मुख्य रूप से प्रशिक्षण दिया।

विद्यार्थियों को चुनाव प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने हेतु मुख्य रूप से भाटापारा के तहसीलदार श्री राममूर्ति दीवान और उनकी टीम से श्रीमती रजनी धु्रर्वे, श्री मनीष बंजारे, श्री विष्णु प्रसाद साहू उपस्थित थे। उपरोक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी श्रेया साहू और कुमारी ज्योति जायसवाल, द्वितीय स्थान कुमारी जानकी देवांगन और कुमारी मधु वर्मा एवं तृतीय स्थान कुमारी पायल यदु और कुमारी रोमेश्वरी साहू ने प्राप्त किया। विजेताओं को तहसीलदार महोदय और महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.श्रीमती विनोद शर्मा ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत और प्रसंशित किया। कुमारी पायल और कुमारी श्रुति ने रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सक्रिय रूप से निभाई।

इसके पश्चात महाविद्यालय प्रांगण में लगभग 100 विद्यार्थियों ने मिलकर मानव श्रृंखला बनाकर सभी को चुनाव प्रक्रिया के प्रति जागरूक करते हुए वोटर कार्ड बनाने की अपील की। इस दौरान संस्था प्रमुख डॉ.श्रीमती विनोद शर्मा के साथ प्राध्यापक साथियों में डॉ.पूर्णिमा साहू, डॉ.शशिकिरण कुजुर, डॉ.जितेन्द्र मिश्रा, श्री अशोक वर्मा, श्री गुप्तेश्वर साहू, श्री रोहन अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा स्वयं सेवकों में लीलेश्वर साहू, सुगम निषाद, निधि यदु, कोमल प्रसाद, हर्षवर्धन, आशीष, कोमल, सुरभि, आलोक, विनय इत्यादि का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ। उपरोक्त कार्यक्रम का समन्वय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना और स्वीप प्रभारी श्री मनीष कुमार सरवैया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *