Chhattisgarh झुंड से अलग हुए हाथीयों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है
छत्तीसगढ़ के धमतरी (Dhamtari) जिले में हाथी जमकर आतंक मचा रहे हैं. यहां लगातार दो दिनों में हाथी के कुचलने से 3 लोगों की मौत हो गई है. इससे लोगों में दहशत फैली हुई है. वहीं झुंड से बिछड़े हाथी ने फिर एक महिला को कुचलकर मार डाला है. बताया जा रहा है कि महिला बीती रात शौच के लिए गई हुई थी. इसी दौरान हाथी ने उस पर हमला किया और कुचलकर मार डाला. घटना सीता नदी रिजर्व फॉरेस्ट के बिरनासिल्ली के जंगल की है, जहां महिला की लाश मिली है. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही इसी हाथी ने दो ग्रामीणों एक महिला और एक पुरुष को कुचलकर मार डाला था.
मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा से हाथियों का दल आया है.
इस दल में 30 हाथी है, इसमें 2 हाथी अलग हो गए है. झुंड से अलग हुए हाथी आतंक मचा रहे हैं.अब तक तीन लोगों की जान हाथी के कुचलने से जा चुकी हैं. रविवार को सीता नदी रिजर्व फॉरेस्ट के बिरनासिल्ली के जंगल कक्ष क्रमांक 352 में 24 वर्षीय सुखबाई कमार का शव घर से 100 मीटर दूरी खेत में मिला. महिला रात में शौच करने घर से निकली हुई थी, तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर दोनों टीम पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं. ग्रामीणों को जंगल में ना जाने की लगातार हिदायत दी गई इसके बावजूद लोग निर्देशों का पालन नही कर रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डालते हैं.
उप निदेशक वरुण जैन ने बताया कि कल रात की घटना है, एक महिला अपने गांव से बाहर निकली थी और कक्ष क्रमांक 352 की तरफ आई थी, तभी हाथी ने कुचल दिया. पोस्टमार्टम के बाद मरने के समय का पता चल सकेगा. प्रथम दृष्टया घटना रात में होने का प्रतीत हो रही है. उन्होंने बताया कि गांव में दो बार मुनादी कराई गई थी लेकिन गांववालों को और सजग करने की आवश्यकता है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो. ग्रामीणों को समझाइश दिया गया है कि अगर जरूरत हो तभी जंगल में जाएं, अन्यथा ना जाएं. जो भी उनकी जरूरत है, उसकी सूची बनाकर हमें दें, उन्हे उपलब्ध करा दिया जाएगा. जब तक हाथी है तब तक महुआ बिनने भी ना जाएं और रात में अपने साथ साथ घर और गाँव वालों पर भी नज़र रखे.