ग्राम सहसपुर गरियाबंद , आज दोपहर में आकाशीय बिजली से चरवाहे चिंतामणि की 35-40 भेड़ बकरियों सहित मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे एकत्रित थे।
अक्सर लोग बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े हो जाते है और इस तरह की दुखद घटना होती है , जब बिजली कड़क रही हो तब केवल साजा पेड़ के नीचे खड़े हो सकते है उस पर आकाशीय बिजली का प्रभाव नही होता। गांव के बुजुर्ग इस बारे में और अच्छे से जानकारी दे सकते है।