खिताबी जंग में जीत किसकी आज भारत और ऑस्ट्रेलिया एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच का फ़ाइनल

Spread the love

रविवार 19 नवम्बर को अहमदाबाद के मोटेरा स्थित ,नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 50-50 ओवर वाले एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच का फ़ाइनल खेला जाना है . क्रिकेट प्रेमियों में इस मैच का जुनून इस क़दर है कि , अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही हैं और हवाई टिकटों के दाम भी आसमान छू रहें हैं रायपुर से अहमदाबाद की सामान्य दिनों की हवाई टिकट जो 8 से 9 हज़ार रुपये में मिल जाती थी अब 55 हज़ार के पार हो चुकी है .ये दाम एक तरफ़ा टिकट का है .

अहमदाबाद में हर तरह के होटल बुक हो चुके हैं . होटल व्यवसायी क्रिकेट बुख़ार के चलते चांदी काट रहे हैं . होटलों का एक रात का किराया एक लाख रूपए तक जा पहुंचा है .

कई क्रिकेट प्रेमी अपने रिश्तेदारों के घर रुक रहे हैं . होटलों और अतिथि गृहों में कमरे उपलब्ध न होने की वजह से कई जगह रुकने के लिए टेंटों की व्यवस्था की जा रही है . एक अनुमान के मुताबिक़ इस फ़ाइनल मैच को देखने के लिये नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 लाख 30 हज़ार दर्शक उपस्थित होंगे . मैच की ख़ास बात ये होगी कि , अपनी तमाम व्यस्तताओं के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मैच का आनंद लेने के लिए स्टेडियम में मौजूद होंगे . इस दौरान 1983 की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव और 2011 की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी वर्तमान भारतीय टीम की हौसला अफज़ाई के लिए अहमदाबाद के फ़ाइनल मैच में दर्शकों के साथ मौजूद रहेंगे

इस मैच को यादगार बनाने के लिए मुंबई फिल्म जगत से क़रीब 5 सौ कलाकार टॉस से पूर्व और पारी के मध्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे जिनमें शामिल होंगे संगीतकार प्रीतम , गायिका जोनिता गाँधी और कोक स्टूडियो के गायक कलाकार आदित्य गढ़वी .

इस दौरान एक शानदार एयर शो भी होगा जिसे पेश करेगी भारतीय वायुसेना की एरोबेटिक टीम सूर्यकिरण . एक दिवसीय अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच दो फॉर्मेट में खेला जाता है 50-50 और 20-20 ओवर की सीमित संख्या में .

  • एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों को “लिमिटेड ओवर इंटरनेशनल” भी कहा जाता है .महत्वपूर्ण एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू मैचों में अक्सर दो दिन का समय रखा जाता है, जिसमें से दूसरा दिन “आरक्षित” दिन होता है, ताकि अचानक वर्षा होने या किसी अन्य कारण से मैच बाधित हो जाने की स्थिति में मैच को उसके अंजाम तक पहुँचाया जा सके .
  • 5 जनवरी 1971 को दुनिया का पहला अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय मैच परिस्थितिवश ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था . हुआ ये था कि , तीसरे टेस्ट मैच के पहले 3 दिन मैच वर्षा के कारण बुरी तरह प्रभावित हो गया . ऐसे में मैच को निर्णयात्मक परिणाम तक पहुँचाने के लिए 40-40 ओवर का कर दिया गया और हर ओवर में 8 गेंदें रखी गईं . इस मैच को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 विकेट से जीता था जब एकदिवसीय क्रिकेट की शुरुआत हुई थी तो हर टीम को 60 ओवर खेलने होते थे जिसे अब 50 ओवर तक सीमित कर दिया गया है .
  • इस क्रिकेट वर्ल्ड कप में 83 करोड़ रूपए की ईनामी राशि है जिसका एक बड़ा हिस्सा विजेता टीम को मिलेगा . विजेता टीम को 33 करोड़ रूपए और उप विजेता को 16 करोड़ 65 लाख रूपए ईनामी राशि के रूप में मिलेंगे . इस प्रतियोगिता में हारने वाली टीमों ने भी अच्छी ख़ासी कमाई की है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *