‘कच्चा बादाम’ के बाद भुबन बादायकर का एक और गाना वायरल, हुआ लोग फिर सुनकर झूम उठें…

Spread the love

Kacha Badam Viral Man पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया (Social Media) पर एक गाना धमाल मचा रहा है ‘कच्चा बादाम’ (Kacha Badam)। इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किए और इस पर लाखों रिल्स अब तक बन चुके हैं। आलम ये है कि अब तक लोग इस गाने पर ठुमके लगा रहे हैं। वहीं, ‘कच्चा बादाम’ गाना गाकर एक मूंगफली बेचने वाला भुबन बादायकर (Bhuban Badyakar) रातोंरात फेमस हो गए। वहीं, एक बार फिर भुबन का नया गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

सुर्ख़ियों में रहे भूबन कच्चा बादाम फेम

भुबन ने अपने गाने से देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूम मचा दी। आम पब्लिक से लेकर सेलिब्रिटी तक उनके फैन हो गए। इतना ही नहीं लोग दूर-दूर से उनके पास वीडियो बनाने के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि, बीच में भुबन ने कहा था कि जिस तरह से वो फेमस हुए उनकी आमदनी नहीं बढ़ी। बीच में यह भी खबर आई थी कि उनके साथ धोखा भी हुआ। लेकिन, उनका गाना लोगों को लगातार नचाते रहा। इस एक गाने से फेमस हुए भुबन ने एक और गाना गाया है। यह गाना भी बंगाली में ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *