इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में साइकिल रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का सन्देश दिया गया..

Spread the love

विश्वविद्यालय के एनएसएस कैडेट्स और अन्य स्टूडेंट्स के द्वारा आम लोगों को साइकिल की उपयोगिता और पर्यावरण संरक्षण के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। संगीत संकाय के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. नमन दत्त ने बताया कि विश्व साइकिल दिवस और विश्व पर्यावरण दिवस, दोनों की थीम को संयुक्त रूप से ध्यान में रखते हुए आयोजित

पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री Narendra Modi करेंगे LiFE मूवमेंट की शुरुआत

उल्लेखनीय है कि कुलपति डॉ. ममता (मोक्षदा) चंद्राकर के कुशल मार्गदर्शन और कुलसचिव प्रो. डॉ. आईडी तिवारी के निर्देशन में विश्वविद्यालय परिसर को इको-फ्रेंडली कैंपस के रूप में विकसित करने की दिशा में विविध गतिविधियां जारी हैं। इसी के अंतर्गत, विश्वविद्यालय परिसर-1 के भीतर प्रत्येक शनिवार को कार्बन उत्सर्जी वाहनों पर रोक लगाते हुए साइकिल के उपयोग को प्रोत्साहित किया गया है।

इस साइकिल रैली में विद्यार्थियों के साथ-साथ शोधार्थी, शिक्षक और अधिकारी-कर्मचारी भी साइकिल लेकर शामिल हुए।

साइकिल रैली में असिस्टेंट प्रोफेसर (तबला) डॉ. हरि ॐ हरि, पीआरओ विनोद डोंगरे, साउंड रिकार्डिस्ट आसिफ ज़माल समेत विश्वविद्यालय परिवार मौजूद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *