वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी सोमवार 25 सितंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। वह बिलासपुर जिले में आवास न्याय सम्मेलन में ‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना’ का शुभारंभ करेंगे।
इसके साथ ही वह 524.33 करोड़ रुपये की लागत वाले 185 विकास व निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे और चयनित 2594 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी सोमवार को दोपहर 12 बजे बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड के ग्राम परसदा (सकरी) पहुचेंगे। इस मौके पर राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना’ और ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना’ के 1,30,000 हितग्राहियों को 25-25 हज़ार रुपये की प्रथम किस्त की राशि और ‘मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना’ के 500 हितग्राहियों को एक-एक लाख रुपये के मान से पांच करोड़ की राशि का वितरण करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी और भूपेश बघेल सम्मेलन में बिलासपुर जिले के लिए 524.33 करोड़ रुपये की लागत वाले 185 विकास और निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही दोनों नेता चयनित 2594 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे।
सीएम बघेल ने ऐलान किया था कि केंद्र सरकार यदि आवास योजना के पात्र हितग्राहियों का सर्वे प्रारंभ नहीं कराती है, तो राज्य सरकार सर्वे कराकर उन्हें आवास बनाने के लिए मदद करेगी।